मध्य प्रदेश

पुरानी बस्ती की अधिकांश जगहों की स्ट्रीट लाइट की हैलोजन फ्यूज, सड़कों गलियों में बारिश के इस सीजन में छाया हुआ है अंधेरा

नपा में शिकायतों को नहीं मिल रही तवज्जो
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन बस्ती के रहवासी इन दिनों खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जब तब पानी की भीषण समस्या से नागरिकों को निजात नहीं मिली है।वहीं शहर के सड़क किनारे की स्ट्रीट लाइट की समस्या भी बरसात के मौसम में चरमरा रही है।चाहे वह रायसेन भोपाल बाईपास पर स्ट्रीट लाइट की समस्या हो।चाहे नेशनल हाईवे 46 किनारे ज्यातर खंबों में हैलोजन तो लगी है पर फ्यूज हालत में।ऐसी स्थिति में वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।रोड पर रात में अंधेरा छाए रहने से शायद कोई बड़े हादसे का इंतजार है प्रशासन सहित नपा के आला अफसरों को।
यहां की स्ट्रीट लाइट की हैलोजन सवा महीने से है फ्यूज…..
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के फौजदार पुरा वार्ड 3 रायसेन निवासी जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवलाल यादव के घर के सामने लगे बिजली खंबे की स्ट्रीट लाइट के पोल पर हैलोजन फ्यूज हुए लगभग 45 दिन बीत चुके हैं। इस मामले की शिकायत नगर पालिका परिषद को कई दफे की गई पर अफसरों को कर चुके हैं।लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा है।इसी तरह अथाई मोहल्ला वार्ड 3 में भी स्ट्रीट खराब है।
इसके अलावा नगर के वार्ड 5 स्थित तिपट्टा बाजार बड़े मन्दिर के नजदीक पप्पू तमोली के मकान के सामने लबे बिजली खंभे की हैलोजन भी फ्यूज पड़ी है। जिससे बारिश के मौसम में सड़कों पर घूमने वाले जहरीले जीवाणुओं जीव जंतुओं से डरे व सहमे हुए हैं। निमित चतुर्वेदी, नवीन चतुर्वेदी, संदीप दुबे, लोभूषण दुबे, अंशुल यादव, रंजीब सोनी, महेंद्र यादव आदि ने नपा से खंभों की जल्द हैलोजन बदलने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button