मध्य प्रदेश

रायसेन में छाए बादल, मौसम में बढ़ी उमस: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ दोबारा से सिस्टम,

जिले में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना।
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
पिछले एक सप्ताह से थमा बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है। दरअसल आगामी दिनों में रायसेन जिले में झमाझम बारिश होने की संभावना है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का सिस्टम सक्रिय हो गया है। जिसके असर से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
रायसेन जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश थमी हुई है। बारिश नहीं होने से वातावरण में गर्मी का असर बढ़ा है। वहीं दिन और रात के पारे में उछाल आया है। शनिवार को सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही।जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं बादलों के बीच छूप-छांव का सिलसिला चलता रहा। बारिश नहीं होने से वातावरण में उमस बढ़ी है। रात के समय लोग गर्मी से परेशान हैं। इधर, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है।
30 अगस्त से झमाझम बारिश के संकेत….
मौसम विज्ञान केंद्र सीहोर के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि मानसूनी गतिविधियां कमजोर पडऩे से बारिश का सिलसिला थमा था। लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस सिस्टम के असर से रायसेन जिले में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आएगी।

Related Articles

Back to top button