कलेक्टर ने होमगार्ड परेड ग्राउंड खरगावली का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस की तैयारियां जोरों पर जारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला ने सोमवार को दोपहर को खरगावली स्थित होमगार्ड पुलिस परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं तैयारियों का लिया जायजा। इस अवसर प्रशासनिक अधिकारी द्वय ने जिम्मेदार अधिकारियों को यह आदेश दिए कि बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए पंडाल वाटर प्रूफ लगवाने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही ग्राउंड में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जरूरी प्रबन्ध पहले से ही कराए जाएंगे तो बेहतर होगा। 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय त्यौहार को आन बान और शान से मनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को आदेश भी दिए।
उन्होंने आगे कहा कि सभी संबंधित अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जारी दिशा-निर्देशों एवं कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान अतिथियों के आगमन, निर्गमन, बैठक व्यवस्था, यातायात, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए बारिश के दृष्टिगत समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए । ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कलेक्टर भार्गव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने एवं पर्याप्त रिहर्सल करने के भी निर्देश दिए हैैं।ताकि समारोह सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण, सलामी और मार्चपास्ट होगा, कोविड-19 के दृष्टिगत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। परेड में पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल तथा महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट शामिल होंगे। इसी प्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अमृत मीणा, एसडीएम एलके खरे, होमगार्ड की डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट नीलमणी लाड़िया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री किशन वर्मा, नपा सीएमओ रायसेन आरडी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।