शहीद रानी अवन्ति बाई यात्रा को लेकर बैठक आयोजित, बैठक में यात्रा को सफल बनाने बनाई रणनीति
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल की मौजूदगी में अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा और अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक का आयोजन किया। बैठक विधायक पटेल के भोपाल स्थित कार्यालय में रखी गई।
जिसमें आगामी समय में शहीद अवंतिबाई यात्रा को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कोकसिंह नरवरिया ( कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा ) ने की । बैठक में मुख्य अतिथि की हैसियत से कमिश्नर लोकेश लिल्हारे शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में विधायक तरुवर सिंह, डॉ दिलीप सिंह राजपूत, रायसेन से रामबाबू कल्याण सिंह लोधी, वर्षा लोधी, भूपेंद्र सिंह वर्मा, डॉ राजेश लोधी, डॉ कुबेर सिंह लोधी, रामबाबू लोधी मामा, भानु प्रताप सिंह लोधी भी शामिल हुए।
बैठक में विजय पडरिया, हरि सिंह वर्मा , रघुवीर सिंह, रमेश राजपूत, भोपाल ज़िला अध्यक्ष महेश नरवरिया एवं आलोक जिला अध्यक्ष गोरेलाल राजपूत के साथ आलोक संघ की पूरी टीम एवं समाज के अनेक वरिष्ठ एवं युवा उपस्थित रहे।