मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन ।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा जिले भर से आए लोगों की समस्याओं, शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया गया। जनसुनवाई में आए रायसेन तहसील के सलामतपुर निवासी वृद्ध मांगीलाल ने कलेक्टर दुबे को आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि वह गरीब है और उसके पास आय का कोई साधन नहीं है। उम्र अधिक हो जाने के कारण उसे ऑखों से भी कम दिखाई देने लगा है जिस कारण वह कोई काम-काज भी नहीं कर पाता है। कलेक्टर दुबे ने सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक मनोज बाथम को पात्रतानुसार मांगीलाल को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार रायसेन के वार्ड नम्बर-14 राहुल नगर निवासी अशोक सिंह, दौलत सिंह, छत्रपाल सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर दुबे को आवेदन देते हुए बताया कि वह विगत 40 वर्षो से राहुल नगर में निवासरत हैं लेकिन उन्हें आज दिनांक तक आवासीय पट्टा नहीं मिला है। जिस कारण उन्हें शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि आस- पड़ोस में रहने वाले अनेक लोगों को आवासीय पट्टा मिल गया है। कलेक्टर दुबे ने एसडीएम को इस प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में 44 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश आवेदन प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, बीमारी में सहायता, बीपीएल राशन कार्ड, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण तथा विद्युत बिल से संबंधित थे। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहदम तथा डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार जैन सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button