मध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत डीपीआर की समीक्षा
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन की डीपीआर की जानकारी लेते हुए कहा कि मिशन के तहत जिले का ऐसा कोई भी गॉव छूटे नहीं, जहां पेयजल की समस्या है। कलेक्टर भार्गव ने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री राजकुमार सिंह राजपूत सहित संबंधितों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में काम पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गॉवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाना है, इसलिए प्रत्येक स्तर पर गहन मॉनीटरिंग तथा समीक्षा की जाए ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि ऐसे गॉव जहां पेयजल की समस्या है, भू-जल स्तर कम है। उन गॉवों में पेयजल आपूर्ति हेतु विशेष ध्यान दिया जाए।कलेक्टर भार्गव ने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए उपयोग की जाने वाली पाईपलाईन, वॉल्व सहित अन्य सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो। पेयजल सप्लाई पाईपलाइन के आसपास गंदा पानी एकत्रित ना हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने पाईपलाइन बिछाने के पूर्व बेस तैयार कराने के भी निर्देश दिए ताकि पाईपलाइन क्षतिग्रस्त ना हो।
कलेक्टर भार्गव ने पेयजल सप्लाई हेतु पानी की टंकियों की जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन टंकियों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिन टंकियों का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ करते हुए पूर्ण किया जाए। उन्होंने संबंधितों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने नल जल योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों को समझाईश देने के भी निर्देश दिए, जिससे कि प्रतिमाह राशि एकत्रित हो सके।
बैठक में डीएफओ सामान्य वनमण्डल अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग के लिए उनका विभाग सदैव तत्पर है। योजना के कार्य के लिए उनके विभाग से संबंधित जो भी स्वीकृति या अनुमति जरूरी है, वह आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल प्रदान की जाएगी। बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री राजकुमार सिंह राजपूत ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में 254 योजनाएं अनुमोदित हैं जिन्हें प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इनमें सभी 254 योजनाओं में कार्यादेश जारी कर दिया गया है तथा 31 योजनाएं पूर्ण हो गई हैं। इसके अतिरिक्त 145 योजनाएं प्रगतिरत हैं और 72 योजनाएं अप्रारंभ हैं, जिनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि सॉची विकासखण्ड के तहत 1871.62 लाख रू की 47 योजनाएं, गैरतगंज विकासखण्ड में 1508.43 लाख रू की 42 योजनाएं, बेगमगंज विकासखण्ड के तहत 226.12 लाख रू की आठ योजनाएं, सिलवानी विकासखण्ड के तहत 819.10 लाख रू की 20 योजनाओं में काम किया जा रहा है। इसी प्रकार बाड़ी विकासखण्ड के तहत 1286.02 लाख रू की 44 योजनाएं, उदयपुरा विकासखण्ड के तहत 656.08 लाख रू की 33 योजनाएं, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के तहत 2626.10 लाख रू की 60 योजनाएं क्रियान्वित हैं।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शालाओं में पेयजल प्रदाय की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 671 शाला परिसर में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है तथा 1327 शालाओं में कार्य प्रगतिरित है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के तहत जिले में कुल 260 ऑगनबाड़ियों में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है तथा 497 आंगनबाड़ियों में कार्य प्रगतिरत है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button