मानसून की बेरुखी से किसान सहित आमजन परेशान
तहसील के सभी ग्रामों में गर्मी बरकरार, बारिश की दरकार
सिलवानी। तहसील के सभी ग्रमों में किसान सहित आमजन का गर्मी व उमस भरी बैचेनी से बुरा हाल है।ं मानसून की बेरुखी से किसान सहित आमजन परेशान है। तहसील के किसानो को अपनी फसल को हरा भरा देखने के लिये आंखे तरस रही हैं। अधिकतर किसानों ने अपने खेतों में बीज तो बो दिया है लेकिन वारिस ना होने के कारण बीज नष्ट होने की कगार पर जा पहुंचा है। यदि कुछ दिन पानी नहीं बरसा तो किसान बर्वाद होने की स्थिति में पहुंच जाएगा। किसानों ने ईश्वर से मन्नते करते हुए जल्दी से जल्दी पानी की गुहार लगाई है। नगर सहित अंचल के आसमान पर काले बादल डेरा तो डालते हैं लेकिन मेघ नहीं बरसाते हैं। ऐसा माहौल बीते कई दिनों से जारी है। ऐसे में अब किसान सहित अंचल के लोगों ने मानसून की मेहरबानी के लिए ईश्वर को मनाने के अलावा टोने टोटकों का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। इधर तहसील में बारिश न होने से किसान भी परेशान है कई किसानों ने खेतों में जुताई कर दी है तो कईयों ने तो बीज भी डाल दिया है ऐसे में बारिश की आस में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाएं देख रहा है।