मध्य प्रदेश

नर्मदा घाट बौरास में रेत का उत्खनन करते डम्फर सहित पोकलेन मशीन जप्त

रायसेन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा रायसेन जिले में सभी 56 रेत खदानों को निरस्त कर दिया था लेकिन रेत माफियो और उदयपुरा प्रशासन की मिलीभगत अवैध रूप से संचालित हो रही हैं रेत की खदाने जिला खनिज अधिकारी के द्वारा नर्मदाघाट बोरास में अबैध उत्खनन करते हुये एक डम्फर सहित एक पोकलेन मशीन को जप्त कर कार्यवाही की हैं।
रायसेन जिले में रेत की 56 खदानों का ठेका शासन द्वारा निरस्त किया गया था, लेकिन रेत माफियाओं द्वारा रात के समय उदयपुरा प्रशासन की मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा था। जिसकी सूचना कई दिनों से जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को मिल रही थी उन्होंने खनिज अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे। जिला खनिज अधिकारी आर.के. कैथल ने बुधवार की सुबह 5 बजे कार्यवाही करते हुए एक डम्फर और 1 पोकलेन मशीन को जप्त कर कार्यवाही की गयी हैं। बौरास निवासी श्रीकांत चौहान की मशीन एवं डम्फर है जबकि नर्मदा घाट बौरास में दो पोकलेन मशीन चलती हैं। उनमें से सिर्फ घटना स्थल पर एक मशीन और डम्फर भराते हुए मिला। गौरतलव हैं कि जिला खनिज अधिकारी के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए डम्फर और पोकलेन जप्त की हैं। जबकि सड़क पर गाँव बौरास में हजारों डम्फर अवैध रेत खनन का स्टॉक पड़ा हुआ हैं। जिस पर कार्यवाही करने को लेकर पल्ला झाड़ते नजर आए।
इस सम्बंध में आर. के. कैथल जिला खनिज अधिकारी रायसेन का कहना है कि हमे शिकायते मिल रही थी कल भी हमने कोशिश की थी लेकिन गाड़ी खराब होने के कारण हम नही आ सके आज सुबह 5 बजे छापामार कार्यवाही की जिसमे एक पोकलेन ओर एक डम्फर जब्त किया है आगे कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button