भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा निकली
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरिया पान। उमरिया पान के मचखंडा स्थित मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र एवं सुभद्रा जी का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की गई। भक्तों ने जय जय जगन्नाथ एवं जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ का उद्घोष किया। पूजन अर्चन उपरांत कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया l आयोजक मंडल द्वारा परिसर से ही भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का रथ संकेत रूप से खींचा गया। रथ यात्रा बिरखा स्थित भगवान जगदीश स्वामी मंदिर से हुआ जो झंडा चौक, बड़ी माई मंदिर, न्यू बस स्टैंड, आजाद चौक के प्रमुख मार्गो से होते हुए जगदीश मंदिर पहुंचे। जहां भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की भव्य अगवानी कर विशेष पूजन एवं आरती की गई।
इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेंद्र प्रमाणिक, मौजीलाल पौराणिक, राघवेंद्र बाजपेई, पुजारी ब्रजमोहन वैष्णव, आशीष वैष्णव, भागचंद गुप्ता, द्वारका प्रसाद गुप्ता, नरेश असाटी, शंकरलाल असाटी, मुन्ना गुप्ता, कान्हा सोनी, बड्डा गुप्ता, राजेश असाटी, शालू गुप्ता, लालू गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, लाला गुप्ता, प्रदीप चौरसिया, नीरज गुप्ता, राजकुमार चौरसिया, कमलेश गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रमोद असाटी अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर परिसर मैं रथ यात्रा के समापन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।