देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण पर नगर पंचायत द्वारा कार्यक्रम में कोरोना युद्धाओ का किया सम्मान
सिलवानी। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 100 करोड़ के पार हो गया है। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम हो रहे हैं। जिसके चलते शुक्रवार को टीकाकरण महा अभियान के तहत नगर पंचायत के द्वारा सिलवानी नगर में विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। जहां पर नगर के मुख्य चैराहा बजरंग चौराहे पर अनगढ़ हनुमान मंदिर पर नगर पंचायत के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर एच एन माण्डरे का साल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी डॉक्टरों नर्सों एवं इस टीकाकरण के महा अभियान में जिन लोगों ने अपना अभूतपूर्व योगदान एवं सहयोग प्रदान किया है सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में 100 करोड़ से ऊपर टीकाकरण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सिलवानी विधानसभा के विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के अथक प्रयासों से सिलवानी में भी वैक्सीनेशन अब 100 प्रतिषत की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है। इस कार्य में लगे हुए सभी कर्मचारी डॉक्टर एवं नर्सों को मैं अपनी एवं पार्टी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। इस मौके पर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, डॉ एच एन माण्डरे, नगर पंचायत सीएमओ राजेंद्र शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।