खेलमध्य प्रदेश
खिलाड़ियों ने हेलीपैड ग्राउंड पर बने गड्ढों में मिट्टी डलवाने को लेकर दिया ज्ञापन
सिलवानी। तहसील कार्यालय में गुरुवार के दिन नगर के खिलाड़ियों ने हेलीपैड ग्राउंड पर बारिश काल के दौरान बन गए गड्ढों में मिट्टी डलवाने की मांग को लेकर सामूहिक रूप से एसडीएम के नाम नायाब तहसीलदार लखन लाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि नगर के एकमात्र हेलीपैड ग्राउंड पर बारिश काल के दौरान वाहनों की आवाजाही से ग्राउंड परिसर में गड्ढे बन गए हैं जिसमें प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे है। खिलाड़ियों के द्वारा एसडीएम से मांग की गई है कि हेलीपैड मैदान पर गड्ढों में मिट्टी करवाई जाए जिससे खिलाड़ियों को परेशानी से निजात मिल सके। इस मौके पर शेखर सोनी, सौरभ रघुवंशी, दीपक, गोलू सहित नगर के युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।