आर टी आई वापिस लेने के लिए धमकी दिला रहे हैं डीपीओ
पुलिस कप्तान से पत्र देकर की कार्यवाही की मांग
श्योपुर । महिला बाल विकास विभाग श्योपुर से आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा आरटीआई मांगने वाले को धमकी देने का मामला सामने आया है। जानकारी मांगने वाले को अपना आवेदन वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत कार्यकर्ता द्वारा पुलिस कप्तान जिला श्योपुर को एक पत्र देकर की गई हैं।
देशराज सिंह जाट ने बताया की 3 मई 2021 को सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई महिला बाल विकास विभाग श्योपुर, परियोजना शहरी व परियोजना ग्रामीण से लगाई थी जिसकी जानकारी अभी तक प्रदाय नहीं की गई है। जबकि महिला बाल विकास अधिकारी ओ.पी. पांडे, सीडीपीओ गौरव दुबे, शहरी परियोजना जितेंद्र तिवारी, ग्रामीण 1 कैलाश राय , 2 ग्रामीणों ने मेरे नंबर देकर मुझे रवि पाराशर नामक व्यक्ति से उसके फोन नंबर 6353618608 से दिनांक 2-5 -2021 को तथा दोबारा 24-5- 21 को मेरे फोन नंबर 9826421445 पर धमकी दी गई है। यदि मैं आरटीआई वापस नहीं लूंगा तो गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी गई है।