श्रीकृष्ण गौशाला में टीनशेड हेतु 70 हजार की राशि एकत्रित।
जन सहयोग से बदल रही गौशाला की व्यवस्थाये, समाजसेवियो ने बढ़ाये हाथ
रिपोर्टर : दीपक सोनी, सिलवानी
सिलवानी। प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लगभग 15 लाख की गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसी योजना के तहत ग्राम पंचायत उचेरा जमुनियां में श्रीकृष्ण गौशाला का निर्माण किया गया था। जिसके सकारात्मक परिणाम आने लगे है।
इस गौशाला में जगह कमी होने के कारण संचालक द्वारा टीनशेड निर्माण की आवश्यकता सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी । इस श्रीकृष्ण गौशाला जमुनिया का संचालन महालक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। इस गौशाला की क्षमता 100 गायों को रखने की है परन्तु वर्तमान में 300 से अधिक गोवंश है।
गौशाला के व्यवस्थापक ने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला जमुनिया में टीनशेड निर्माण की आवश्यकता सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी और इसके लिये महालक्ष्मी स्व सहायता समूह का पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिलवानी का खाता क्रमांक 8705000100049969, IFSC Code – PUNB0870500 मीडिया पर पोस्ट किया गया था। जिसमें अभी तक ₹70000 रुपये प्राप्त हो गए है। इसमे प्रमुख रूप से डॉ. इंसाफ़ उद्दीन सिलवानी ₹ 51,000, आदित्य (धर्मेंद्र) रघुवंशी एडवोकेट सिलवानी ₹11,000, प्रवीण साहू सरस्वती नगर सिलवानी ₹ 2,100, संघर्ष शर्मा एडवोकेट रायसेन ₹ 1,100, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ₹ 2,100, 4 टीन गुप्तदान, कृपाल सिंह ठाकुर बेगमंगज ₹1,100, सतीश मेहरा शिक्षक जमुनिया ₹501, देवेन्द्र खोजर चिंगवाड़ा कलां ₹501 प्राप्त हो गए है। वही उक्त टीनशेड निर्माण कार्य के लिये अनुमानित लागत ₹ 1,50000 रुपये है। लगभग ₹ 80,000 रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से उक्त बैंक खाते में सहयोग करने का आग्रह किया है।
गौशाला में किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सहयोग करने के लिये गौशाला के व्यवस्थापक प्रदीप प्रजापति के मोबाइल नम्बर 9907706887 पर सम्पर्क कर सकते है।

गौशाला की खबर को प्रमुखता से रखने के लिए धन्यवाद हमें पूर्ण आशा है कि गौसेवक इस खबर को पढ़ कर जरूर आगे आयेंगे।