मध्य प्रदेश

वार्ड में नालियां खुदी पड़ी, वार्ड वासियों का आरोपी आज तक नालियों का निर्माण नहीं कराया

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा।
नगर परिषद के द्वारा वार्ड नंबर 3 में बनी नाली एवं पुलिया टूटी फूटी खुर्द में पड़ी हुई है जिसको जिम्मेदारों द्वारा निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे नगर के वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रात्रि के समय नगर के मुख्य चौराहे की स्टील लाइटों से लेकर वार्ड की स्टील लाइटे बंद रहती है। जिससे नगर वासियों एवं वार्ड वासियों को भारी परेशानी होती है ।।आज एक छोटे बालक कल्लू आदिवासी पिता बिरजू आदिवासी नाली में जा गिरा जिससे सिर से लेकर नीचे तक कीचड़ से भर गया तो वही उसको शरीर में चोटें भी आ गई । इस तरह के कई हादसे यहां अक्सर देखने को मिलते हैं जिसको लेकर वार्ड नंबर 3 के पार्षद सहित नगर परिषद के आला अधिकारियों से कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है । लेकिन आश्वासन के सिवाय वार्ड वासियों को अभी कुछ प्राप्त नहीं हुआ वहीं वार्ड वासियों ने बताया है कि पाइप लाइन से गंदा बदबूदार पानी वार्डवासियों को मिल रहा है तो वहीं रात्रि के समय में पंप हाउस की मोटर चालू छोड़ देते हैं तो सारे रोड पर पानी बहता रहता है कई जगह दिन के समय में पाइप लाइन टूटी टूटी होने के कारण पानी निकलता रहता है जो हजारों लीटर में बर्बाद हो रहा है । वहीं वार्ड वासियों ने मांग की है स्ट्रीट लाइट सहित पुलिया नालियों का निर्माण कराया जाए या जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button