कृषि
मूंग खरीदी केन्द्रों का तोल कांटो की पूजन कर किया गया शुभारंभ।
सिलवानी। विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री रामपालसिंह राजपूत के निर्देश पर गुरुवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने ग्राम साईंखेड़ा पहुंच कर मूंग खरीदी केंद्र का पूजन कर शुभारंभ किया।
गुरुवार को मूंग खरीदी केंद्र प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति सिलवानी का शुभारंभ तोल कांटो की पूजन कर आरआर वेयरहाउस सिलवानी पर किया गया। केंद्र शुभारंभ के अवसर पर नोडल रूपबसंत रघुवंशी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक गिरवरसिंह रघुवंशी एवं समिति के कर्मचारी अशोक तिवारी, नीरज यादव, आनंद प्रकाश राजपूत (मन्नू), डाटा एंट्री ऑपरेटर सौरव रघुवंशी, जमुना यादव, रंजीत कुशवाहा उपस्थित रहे।