कृषि

फसल ऋण राशि 30 जून तक किसान कर सकेंगे जमा: पटेल

भोपाल : 1 जून 2021 । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फसल ऋण वसूली को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  30 जून तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी फसल ऋण वसूली की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि  प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है।  किसानों के हर दुख दर्द में सरकार उनके साथ है  उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसी संवेदनशीलता के साथ मुख्यमंत्री चौहान ने  तीसरी बार फसल ऋण की राशि को जमा कराने की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि पहले ऋण की राशि को जमा करने की  तारीख 31 मार्च थी , जिसे बढ़ा कर 30 अप्रैल,  उसके बाद 31 मई और अब 30 जून कर दिया गया हैं। 

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान का प्रदेश के किसानों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button