निर्माण की बाट जोह रहे सिमरिया गुन्नौठा मार्ग के चार पुल, बारिश मे दर्जनो ग्रामो का फिर हुआ रास्ता बाधित
स्वास्थ्य मंत्री ने पौने बारह करोड़ रूपए की लागत से निर्माण कार्य की रखी थी आधार शिला
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
गैरतगंज। तहसील के सिमरिया गुन्नौठा मार्ग पर बहुप्रतीक्षित 4 पुल चार पुल शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी अपने निर्माण की बाट जोह रहे है। विदिशा रायसेन सीमा को जोड़ने वाले इस मार्ग के दर्जनो ग्रामो का आवागमन सुगम करने के उद्देश्य से एक वर्ष पूर्व प्रदेश शासन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पौने बारह करोड़ रूपए की लागत से निर्माण के लिए इन पुलो का शिलान्यास किया था। इन पुलो के निर्माण नहीं होने इस बार फिर बारिश के मौके पर दर्जनो ग्रामो का आवागमन बाधित हो गया है।
गैरतगंज के नजदीक भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग से ग्राम सिमरिया से होते हुये गुन्नोठा मार्ग पर कुछ वर्षो पूर्व सड़क तो बनाई गई परंतु इस सड़क पर आने वाले पुलों का निर्माण नहीं किया गया। जिसके चलते प्रतिवर्ष यह मार्ग बारिश के 4 महीनो मे पूरी तरह से बंद हो जाता है। तथा दर्जनो ग्रामो के लोग परेशान होते है। ग्रामीणो की इन्ही समस्याओ को देखते हुए बीते वर्ष इस सड़क पर आने वाले नकटा नाले पर, सिमरिया गुन्नौठा मार्ग में बीना नदी पर, परासिया नदी पर एवं देवरीगढ़ी सिमरिया गुन्नोठा मार्ग में बावना नदी पर पौने बारह करोड़ रूपए की लागत से पुलों के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई । पुलों के निर्माण के लिए सांची विधानसभा मे उपचुनाव के पूर्व प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चोधरी ने बड़े बड़े कार्यक्रम कर निर्माण की आधारशिला रखकर इनके जल्द निर्माण की बात कही थी परंतु आधारशिला रखे जाने के एक वर्ष बाद भी इनके निर्माण की तरफ विभाग ने कोई ध्यान नही दिया । जिसके चलते एक बार फिर सिमरिया गुन्नौठा मार्ग का आवागमन बारिश मे पूरी तरह बाधित हो गया है। इस मार्ग पर आने वाले दर्जनो ग्राम के ग्रामीणो ने बताया कि उप चुनाव को देखते हुए आनन फानन मे पुलों के निर्माण करने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम तो कर दिया पर चुनाव खत्म होने के बाद कोई सुध लेने वाला नही है। ग्रामीणो के साथ हुए इस छलावे से लोग आक्रोशित है इस संबंध मे ब्रिज कार्पोरेशन के एसडीओ आरके श्रीवास्तव का कहना है सभी पुलो के टेंडर हो चुके है बारिश बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा ।