रूठ कर पत्नी के चले जाने से नाराज पति ने अपने आठ वर्षीय बेटे को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने किया आरोपी पिता को गिरफ्तार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले के थाना सुल्तानपुर के तहत दियाबाड़ी गांव में रविवार को सुबह यह दिल दहलाने वाली वारदात घटित हुई। ग्रामीणजनों ने जब इस वारदात की बात सुनी स्तब्ध रह गए।सुल्तानपुर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है।
सुल्तानपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दियाबाड़ी गांव में रविवार को सुबह जब राजबाई अपने पति से नाराज होकर मायके चली गई। पति रामकेश उसे लिवाने के लिए ससुराल गया। तो उसका पत्नी राजबाई से फिर से विवाद हो गया। नाराज पति रामकेश ने कुल्हाड़ी मारकर अपने ही जिगर के टुकड़े 8 वर्षीय पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। बाद में सुल्तानपुर पुलिस ने आरोपी पिता रामकेश को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना में जुट गई है।सुल्तानपुर पुलिस ने निर्दयी पिता रामकेश आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।