मध्य प्रदेश

माता मँदिर पर ग्रामीणों ने किया पौधारोपण

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
गैरतगंज। नगर के वार्ड चौदह मे सामुदायिक भवन माता मँदिर के पास आज सुबह बस एक पेड़ लगाओ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया जिसमें वार्ड के युवाओं ने भी भाग लिया एवं सँकल्प लिया की हम इन पेडों को लगाकर इनकी देखभाल भी करेंगे हम सिर्फ फोटोज के लिए यह नहीं कर रहे है पौधा लगाकर उनकी देखभाल ना करना समय और पैसों की बरबाद करना ही हैं । जो अधिकाँश लोग कर रहे हैं इस अवसर पर बस एक पेड़ लगाओ का नारा देने वाले पर्यावरण प्रेमी विनोद मालवीय ने कहा कि यह जरूरी नहीं की सैकड़ो पौधा लगाकर उन्हें भूल जाँए बस इतने पेड़ लगाओ जिनकी हम देखभाल कर सके जैसे हम अपने बच्चों के लिए सोचते है हम दो बच्चों की देखभाल अच्छे से कर सकते हैं। दस बच्चों की नहीं पौधारोपण के लिए पौधे नगर परिषद ने उपलब्ध कराए इस अवसर पर मँदिर पुजारी नीलेश, अतरसिंह ठाकुर भाजपा मँडल उपाध्यक्ष, सँतोष मालवीय, दुवे, सौबत सिँह, वीरसिंह, रँजीत ठाकुर, गब्बर सिंह, कुलदीप गौर, प्रकाश ठाकुर, सँजीव गौर, नगरपरिषद से ऊधम सिँह, रघुराज ठाकुर उपस्थित रहे है।
वार्ड मे बनाएंगे नगर का पहला पार्क
पौधारोपण कर रहे युवाओं ने कहा कि हमारे वार्ड मे लाखों की लागत से बने हुए मँगल भवन की सुंदरता बढाने और नगर की जनता के सुबह शाम घुमने के लिए हम यहा मेहनत करके एक सुंदर पार्क बनाएंगे जो नगर का पहला पार्क होगा।

Related Articles

Back to top button