सरस्वती शिशु मंदिर में विराजित हुए मिट्टी के विघ्नहर्ता गणेश
सिलवानी। सरस्वती शिशु मंदिर सिलवानी में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य पर मिट्टी से निर्मित भगवान श्री गणेश विराजित हुए।
विद्यालय प्रांगण में पंडित संजय शास्त्री जी द्वारा मंत्रोचार व पूर्ण विधि-विधान से श्रीजी की स्थापना की गई। इस अवसर पर वीर शिवाजी शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष महेश नामदेव ने भगवान गणेश का पूजन किया और सारे विघ्नों को हर सुख शान्ति प्रदान करने की कामना की। विद्यालय के 11 वीं 12 वीं के भैया-बहिनो के द्वारा भगवान गणेश का श्रृंगार किया गया, सामूहिक आरती के पश्च्यात प्रसाद वितरण किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा ने भैया-बहिनों को गणेश उत्सव मनाए जाने की परंपरा व उसकी अनिवार्यता से परिचित कराते हुए कहा की लोकमान्य तिलक द्वारा इस गणेश उत्सव परम्परा का शुभारंभ महाराष्ट्र प्रान्त से किया गया जो वहां से आज पूरे भारत के जन जन में समा गया है। भारतीय संस्कृति में प्रत्येक शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से ही होती है। इस अवसर पर भैया- बहिन, समिति सदस्य, नागरिक जन व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा!