धूमधाम से मनाया गया गणेशोत्सव पर्व
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व उमरियापान सहित ग्राम्यांचलो में धूमधाम से मनाया गया। प्रथम पूज्य भगवान गणेश की विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाओं को घरों एवं पंडालों में स्थापित कर पूरे दस दिनों तक विशेष पूजन के बाद दसवें दिन रविवार को प्रतिमाओं का तालाब, नदी एवं नर्मदा नहर में विधिवत विसर्जन किया गया। दोपहर से प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया। वह देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने जयकारे के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस जल्दी आना का उद्घोष किया। गाइड लाइन के चलते प्रतिमाओं का नगर भ्रमण नहीं हुआ। श्रृद्धालुओं ने सीमित संख्या में तालाब एवं नहर पहुंचकर पूजन कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। पर्व पर उमरियापान के झंडाचौक हनुमान मंदिर, संयासी मंदिर परिसर, कटरा बाजार, न्यू बस स्टैंड, आजाद चौक, ब्यौहार मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर परिसर, वार्ड क्रमांक दो स्थित शिव मंदिर परिसर, बरातरे, अंधेलीबाग सहित पंडालों में आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। शांति व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी जीपी विश्वकर्मा सहित पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण किया। समीपी ग्राम पचपेढी, घुघरी, घुघरा, हरदी, देवरीपाठक, बम्हनी, महनेर, पिपरियाशुक्ल, सहलावन पिपरिया में भी पर्व धूमधाम से मनाया गया।



