पीएम के कार्यक्रम में गया आदिवासी हुआ गायब, देर शाम मिला, प्रशासन ने ली राहत की सांस
सिलवानी। 15 नंबवर को भोपाल में हुये जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मिलित हुये थे। उनके कार्यक्रम में प्रदेश दूरस्थ अंचलों से आदिवासियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रशासन ने जिम्मेदारी तय की गई थी। सिलवानी तहसील के एक आदिवासी जो कि उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था परंतु लौटकर नही आने आए उसके परिजन काफी परेशान थे। वही आदिवासी के गायब होने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था और प्रशासन ने भी उसे ढूढने की चारो प्रयास प्रारम्भ कर दिए। देर शाम उक्त व्यक्ति के सकुशल मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार तहसील सिलवानी के ग्राम खमरिया खुर्द क आदिवासियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए श्री कृष्णा बस क्रमांक एमपी 38 पी 3755 उपलब्ध कराई गई थी। इस बस के प्रभारी के रूप में सचिव बांकेलाल शाह, शिक्षक राकेश राय को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि बस में जितने लोगों को लेकर जायेगे उनको वापिस लेकर आना है। परंतु इस ग्राम खमरिया खुर्द के हल्कन उर्फ हल्केवीर पिता खिलानसिंह आदिवासी उम्र 55 साल गायब हो गया। उसके 7 संताने राजेन्द्र, करण, भूरिया, रामस्वरूप, संतराम, अकल बाई, स्वाति है। परिजन काफी परेशान है, अपने पिता के वापस नहीं लौटने पर ग्राम के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि देशराज के साथ सिलवानी आये और यहां ग्राम पंचायत के सचिव बांकेलाल शाह और अन्य लोग गायब आदिवासी को भोपाल खोजने रवाना हो गये थे। उसके मिलने की खबर मिलते ही टीम रायसेन से लौट आई।
वही इस संबंध में जनपद पंचायत सिलवानी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रश्मि चौहान से बात करना चाही तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार कर कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया था। उनका व्यवहार मीडिया के साथ बेरुखी पूर्ण रहा है।