बालिका एवं महिला स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन नगर के नरापुरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में परिकल्पना संस्था द्वारा निःशुल्क बालिका एवं महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रखा गया। जिस में स्वास्थ्य लाभ लेने वालों की संख्या 100 से अधिक रही । रानी दुर्गावती महिला आदिवासी छात्रावास (भगिनी निवेदिता आवास) में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण पालीवाल हॉस्पिटल भोपाल के संचालक डॉ जयप्रकाश पालीवाल, डॉक्टर ज्योति सिंह द्वारा किया गया। उक्त आयोजन सामाजिक संगठन परिकल्पना ने पालीवाल अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क सम्पन्न किया गया। साथ ही रोगियों को आवश्यक दवाइयां भी संस्था द्वारा वितरित की गईं। संस्था द्वारा आश्रम में बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए परिचर्चा हुई। जिस में प्रमुख रूप से डॉक्टर ज्योति सिंह प्राचार्य सुश्री ममता यादव, मीना झरबड़े एवं सुश्री कंचन इत्यादि के साथ सहयोग के रूप में परिकल्पना के जिला इकाई तथा प्रांतीय इकाई के पदाधिकारी मौजूद थे। विशेष सहयोगी के रूप में राजीव लोचन चौवे, जीवन राय, जी.एल.शाक्य, आर.डी.पंथी, एस.के.सिंह, इमरत कबिरिया, उदय राय,र वि लौधी, कपिल शाक्य आदि उपस्थित थे।