क्राइम

आदतन अपराधी को पुलिस ने किया अड़बाजी में गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालय भेजा जेल

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । नववर्ष शहर में अप्रत्याशित घटनाओं को लेकर आया जिससे शहर में एक अजीब ही माहौल निर्मित हो गया। अपहरण की घटना ने लगाया शहर पर दाग ।
दिसंबर माह में बरेली स्कूल से तैरह वर्षिए नाबालिग बालक के अपहरण और फिरौती का मामला प्रदेश में गूंजा और क्षेत्र के राज्यमंत्री की सर्तकता से पुलिस ने महज बारह घण्टे में ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और राज्यमंत्री से सम्मानित हुई ।
कार रोककर मांगी रकम नहीं देने पर मारपीट एवं वीडियो वायरल करने की दी धमकी।
शहर में पत्रकारिता करने वाले रितिक जैन ने बाड़ी थाने में आवेदन दिया कि मेरी कार रोककर प्रकाश चंद जैन (छोटू जैन) ने कार लगाकर रोकी और मेरे को गाली देते हुए कहा कि तेरी अश्लीलता भरी वीडियो मेरे पास हैं दस हजार रुपए दे नहीं तो में उसे वायरल कर दूंगा । जिसमें जब मेंने पैसे नहीं देना का बोला तो उसने मारपीट कर दी ।
दो दिन से दे रहा था पुलिस को चकमा ।
रितिक जैन के आवेदन पर पुलिस ने जांच की और घटना सत्य पाई गई तब पुलिस ने 12 जनवरी को प्रकाश जैन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0009 में धारा 119(1) 296/115(2) व अन्य धाराएं जिसमें साइबर अपराध की धाराओं में इजाफा होगा।
गौरतलब हैं कि पत्रकार प्रकाश जैन (छोटू जैन) पर पहले भी अडीबाजी के आवेदन पुलिस थानों में लंबित पड़े हैं। जिसमें नवनीत बख्शी व जीतेन्द्र पटेल से अड़ीबाजी तो की ही साथ ही सोसल मीडिया पर उनकी फोटो लगाकर कुख्यात बदमाश बताकर उनकी छवि खराब की जिसकी शिकायती पत्र बरेली थाने में दर्ज हैं । इसी तरह बाड़ी थाने में ही प्रकाश जैन छोटू पर 19 अपराध दर्ज हैं ।
इसी तरह चारगांव पर स्थित फार्च्यून कंपनी जिसमें चावल बनते हैं उस पर भी अड़ीबाजी पर पैसे मांगे उस प्रकरण में प्रकाश जैन सहित दो अन्य पत्रकारों पर बरेली में मुकदमा दर्ज हो चुका। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और बरेली न्यायालय पेश किया न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button