स्वास्थ्य मंत्री गैरतगंज में 27 लाख रू के निर्माण कार्यो का करेंगे भूमिपूजन
बनखेड़ी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का करेंगे लोकार्पण
रायसेन स्थित वृद्धाश्रम में विधायक निधि से स्थापित सोलर पैनल का करेंगे उद्घाटन
रायसेन । स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी 18 अगस्त को गैरतगंज नगर में लगभग 27 लाख रू से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे तथा बनखेड़ी में 10 लाख रू की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री रायसेन स्थित वृद्धाश्रम में विधायक निधि से स्थापित सोलर पैनल का उद्घाटन करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी 18 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गैरतगंज पहुचेंगे तथा वार्ड नम्बर-1 में विधायक निधि से एक लाख रू लागत के चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 12.30 बजे गैरतगंज के वार्ड नम्बर-06 में शमशान घाट से गोपालपुर रोड तक 9.08 लाख रू की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर-06 में मुन्नालाल साहू के घर से देवेन्द्र पटेल के घर तक 9.21 लाख रू की लागत से सीसी रोड रिन्युबल कोट कार्य का भी भूमिपूजन करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 01 बजे गैरतगंज के वार्ड नम्बर-07 में मुंशीलाल के मकान से पाठा पुलिया तक 7.76 लाख रू की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 02 बजे से 02.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 02.30 बजे गैरतगंज से प्रस्थान कर दोपहर 03.15 बजे ग्राम बनखेड़ी पहुचेंगे तथा 10 लाख रू की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। डॉ चौधरी शाम 04.15 बजे ग्राम बनखेड़ी से प्रस्थान कर शाम 05.30 बजे रायसेन पहुचेंगे तथा वृद्धाश्रम में विधायक निधि से स्थापित सोलर पैनल का उद्घाटन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री शाम 06.15 बजे रायसेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।