मध्य प्रदेश

किराने के सामान की होम डिलेवरी मंगलवार से


SDM Silwani

सिलवानी । कोरोना काल मे जनता कर्फ्यू से परेशान नागरिको को स्थानीय प्रशासन ने राहत पहुचाते हुए 11 मई मंगलवार से सिलवानी अनुभाग में किराने के सामान हेतु होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की जा रही है।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि नागरिको की आवश्यकताओ को देखते हुए मंगलवार से किराने के सामान हेतु होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की जा रही है। जो भी दुकानदार होम डिलीवरी करना चाहते हैं उन्हें पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो कुछ शर्तें पर दिया जावेगा। होम डिलीवरी केवल किराने के सामान की ही की जाएगी। किसी भी स्थिति में दुकान खोलकर ग्राहक को सामान नहीं दिया जाएगा। ग्राहकों को सामान उचित कीमतों पर ही दिया जाएगा। दुकानदार अपना whatsapp number या मोबाइल नंबर जारी करेंगे जिस पर वह किराना सामान का ऑर्डर लेंगे। ऑर्डर प्राप्त होने पर वह सामान की पैकिंग कर ग्राहक को घर तक सामान पहुंचाएंगे। इस कार्य के लिए दुकानदार को 1 चार पहिया वाहन या 2 दुपहिया वाहन की अनुमति होगी जिसका वाहन क्रमांक पास में अंकित होगा। होम डिलीवरी की अनुमति सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही रहेगी।
पास हेतु इच्छुक दुकानदार निम्न जानकारी whtsapp नम्बर 9977028298 पर उपलब्ध कराएं – नाम, .दुकान का नाम, मोबाइल नंबर/ व्हाट्सएप नंबर, पता, वाहन क्रमांक (यदि आवश्यकता हो) सोमवार को समय 2 बजे तहसील कार्यालय से पास प्राप्त करें। यदि यह पाया जाता है कि दुकान के अंदर भीड़ लगाकर ग्राहकों को सामान बेचा जा रहा है तो पास निरस्त कर दिया जाएगा और दंडात्मक कारवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button