मध्य प्रदेश

पटेल समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का होटल कंफर्ट बाँदा में हुआ सम्मान समारोह

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। रविवार को जनपद बाँदा के वर्ष 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए पटेल समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालका प्रसाद निरंजन प्रदेश उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रभारी अपनादल एस रहे। अध्यक्षता अयोध्यासिंह पटेल उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास बोर्ड ने की तथा विशिष्ट अतिथि शिवशंकर सिंह पटेल केंद्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झाँसी,शिवसंकरसिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री, सुनीलसिंह पटेल अध्यक्ष जिलापंचायत बाँदा, इंद्रपालसिंह पटेल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर क्षेत्र, कृष्णा सिंह पटेल पूर्व अध्यक्षा, अरुण सिंह पटेल श्रीमती मीराबाई पटेल, श्रीमती सुमनलता पटेल मनफूल सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख नरैनी, रमाकांत पटेल ब्लॉक प्रमुख बबेरू के अतिरिक्त पूरे जनपद बाँदा के पटेल समाज के समस्त ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यगण इस मौके पर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन दिनेश कुमार निरंजन बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति युवा पटेल वाहिनी जिला अध्यक्ष टीकमगढ हाल निवास बाँदा के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों व समाज के सम्मानित बन्धुओ को प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र सिंह पटेल ने किया।
इस मौके पर अरुणेश सिंह पटेल संरक्षण अवनि परिधि अस्पताल बाँदा, एडवोकेट राममिलन सिंह पटेल प्रदेश सचिव अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा , दिनेशसिंह पटेल,अध्यक्ष, समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक उपाध्यक्ष, कृष्णेन्द्र पटेल, विद्याभूषण पटेल , शिवपूजन पटेल, उमाशंकर सिंह पटेल, अटलबिहारी, हरिशंकर, अमितेन्द्र सिंह, कुलदीप, आशीष, धीरेंद्र, शालनीसिंह पटेल, अर्चना सिंह पटेल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का आभार समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने किया।

Related Articles

Back to top button