सरकार ने लगाई 15 अगस्त तक तबादलों पर रोक
रायसेन की डायरी…..
रिपोर्टर : शिवलाल यादव , रायसेन।
रायसेन। प्रदेश की शिवराज सरकार ने फिलहाल सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के तबादलों पर फिलहाल 15 अगस्त तक रोक लगा रखी है।इसके पूर्व 7 अगस्त की तारीख स्थानांतरण के लिए निर्धारित की गई थी।लेकिन प्रदेश के दर्जनों जिलों में बारिश बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई।जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। शायद इसीलिए शासन ने भी तबादले पर रोक लगाने के आदेश जारी करना पड़ा। जिससे अधिकारी कर्मचारियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। हालांकि रायसेन सामान्य वनमण्डल में बड़े पैमाने पर थोकबंद तबादले कर दिए गए हैं।
प्रभारी अफसरों के भरोसे चल रहे दर्जनों सरकारी दफ्तर…. आमजन परेशान
जिला मुख्यालय के अधिकांश सरकारी महकमे सालों से प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं। जिससे कामकाज कराए जाने को लेकर आमजन परेशान होते रहते हैं। क्योंकि साहब, बाबुओं को खुद के प्रभार का कार्य भी जो निपटाना पड़ता है। जिला प्रशासन के प्रशासनिक आला अधिकारी शायद इस सिस्टम को शासन स्तर पर भी सुधारने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रभार के अधिकारी से लेकर हेड क्लर्क जमकर कमाई कर रहे हैं।
सालों से जमे हैं बाबु अंगद के पांव की तरह….अफसर बने खामोश
यहां के कई सरकारी कार्यालयों में नियम विरुद्ध सालों से बाबुओं की फौज अंगद के पांव….. के समान कुर्सियों पर जमे हुए हैं। नेतागिरी तो कहीं अधिकारियों के रहमोकरम की वजह से पदस्थापना से लेकर प्रमोशन और अब रिटायर्ड मेन्ट तक का सफर ये चापलूस बाबु डटे हुए हैं। उन्हें भी जिला मुख्यालय का मोह नहीं छूट पा रहा है। कमाई की जो …लत लगी हुई है। क्या इन पर शासन के तबादला नीति का कोई असर नहीं पड़ता है।कलेक्ट्रेट कार्यालय के कंपोजिट भवन के कई दफ्तरों से लेकर जिला पंचायत कार्यालय, सामाजिक न्याय विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा विभाग, जिला कृषि विभाग, सीएमएचओ कार्यालय से लेकर जिला अस्पताल, पीडब्ल्यूडी डिवीजन कार्यालय, एसडीएम कार्यालय तहसीलदार, उप पंजीयक कार्यालय, कृषि उपज मंडी कार्यालय, आरईएस, आरटीओ, आदि शामिल हैं।
तबादला सूची का हो रहा इंतजार….
शासन की तबादला सूची स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिले के प्रभारी व सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और सत्ता संगठन के नेताओं पदाधिकारी की अनुसंशा के बाद अधिकारी कर्मचारियों की तबादले की लिस्ट तैयार हो चुकी है। जो संभवतया 16 या 17 अगस्त को जारी हो जाएगी। इस स्थानन्तरण लिस्ट में आईएएस, आईपीएस सहित कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग स्कूल शिक्षा विभाग पीएचई, आरईएस पीडब्ल्यूडी सहित कई विभाग के सम्मिलित हैं।