रिछावर गांव में मामूली बात पर जमकर लाठियां चलीं, एक ही परिवार के दो पक्ष लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े
लोग देवरी पुलिस ने दो पक्षों पर काउंटर केस दर्ज
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले के थाना देवरी के रिछावर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी राडें चली। इस विवाद में महिला और बुजुर्गों को भी पीटा गया। चीख-पुकार मच गई। विवाद खेत की मेड़ में तार फेंसिंग को लेकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों के पक्षों के लोग घायल हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज की है।
देवरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के देवरी ब्लॉक के रिछावर गांव की है। दो दिन बाद मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो परिवार के ही किसी सदस्य ने मकान की छत से बनाया है। गांव के एक ही परिवार के कमल सिंह, शंकर सिंह ओंकार, भगवान सिंह, घनश्याम लोधी के बीच खेत की मेड़ पर लगी तार फेंसिंग को हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के लोग एक-दूसरे पर लाठी लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। एसपी विकास कुमार सहवाल ने बताया कि
कमल सिंह लोधी की रिपोर्ट पर शंकरलाल सिंह ओंकार सिंह और भगवान सिंह पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं शंकरलाल की रिपोर्ट पर कमल सिंह घनश्याम सिंह और राहुल लोधी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। घटना में परिवार के दोनों पक्षों को मामूली चोट आई हैं।