मध्य प्रदेश

रायसेन में सड़क हादसे में तीन घायल: बाइक से जा रहे थे तीनों वनरक्षक, तभी जीप ने मार दी टक्कर,हुए घायल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
जिले के थाना सुल्तानगंज के तहत कस्बा सुल्तानपुर से शासकीय काम से बेगमगंज जा रहे बाइक पर सवार तीन वनरक्षक को जीप ने टक्कर मार दी,।जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुल्तान गंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे सुल्तानगंज नगर के सागर रोड पेट्रोल पंप के सामने सुल्तानगंज से बेगमगंज जा रहे तीन वनरक्षक संदीप दुबे (35), प्रीतम लोधी (53) और विनोद सोनी (58) को सामने से आ रही एक गामा जीप ने जोरदार तरीके से टक्कर मार दी, जिससे तीनों वनरक्षक गंभीर घायल होकर रोड पर गिर गए।
सुल्तानगंज पुलिस के मुताबिक इस सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों द्वारा एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर लोगों की मदद से एंबुलेंस से तीनों घायलों को सुल्तानगंज शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से गंभीर चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर कर दिया। घटना के बाद जीप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जीप को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button