क्राइममध्य प्रदेश

सोना दिखाकर 3 लाख की लूट के मामले में पुलिस कर रही लीपापोती

लूट की वारदात में 420 का मामला कर दिया मामला दर्ज
पुलिस कार्यवाही संदेह के घेरे में
रिपोर्टर : राकेश गौर, गैरतगंज।
गैरतगंज। विदिशा जिले के ग्राम करारिया के बदमाशो द्वारा सोमवार को सोना दिखाकर 3 लाख की लूट के मामले में देवनगर पुलिस महज खानापूर्ति कर लीपापोती करने में लगी हुई है। सुनसान स्थान पर बुलाकर मारपीट एवं 3 लाख की लूट की वारदात को पुलिस द्वारा एक दिन बाद 420 की घटना बता रही है। तथा इसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला विदिशा के ग्राम करारिया के 5 आरोपी, डगरवारा का 1 तथा ग्राम गुलाबगंज चक का 1 आरोपी पूरी घटना में शामिल है। जबकि पुलिस 2 आरोपी का संलिप्त होना बता रही है। यह भी पता चला है कि देवनगर थाने में एक आरोपी का ट्रेक्टर भी पुलिस ने जब्त करके रखा है। इन सबके बावजूद पुलिस ने रातों रात रणनीति बदलकर घटना को कोई और स्वरूप दे दिया है। जब इस संबंध में देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा से बात की तो उन्होंने पूरे मामले को 420 धारा के तहत मामला बताया। तथा पूरी बात न कर मोबाइल को काट दिया।
जानकारों की माने तो यह पूरी घटना लूट ओर मारपीट की है जिसमे अन्य धाराएं भी लगाई जाना थी तथा जिन लोगो ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है इनके द्वारा पूर्व में नकली सोना बेचने के  इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है तथा जेल भी जा चुके है। वह अपराधी प्रवत्ति के लोग है तथा कई मामलों में आरोपी भी है बावजूद इसके पुलिस द्वारा एक दिन बाद उनके संलिप्त नही होने की बात करना पूरी पुलिस कार्रवाई को संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है।
ये भी पता चला है कि सोमवार को घटित इस घटना के बाद देवनगर थाने में देर रात तक हलचल देखी गई।

Related Articles

Back to top button