पाइप लाइन खुली होने से घर में पानी भरने से हुआ नुकसान, दिया आवेदन
सिलवानी। मंगलवार को वार्ड 3 शिवाजी नगर पुल के पास बद्रीप्रसाद शुक्ला के मकान में पानी भरने से घर गृहस्थी का सामान भीगने से नुकसान होने की शिकायत एसडीएम, सीएमओ सिलवानी से प्रार्थी बद्रीप्रसाद शुक्लाबद्रीप्रसाद शुक्लाबद्रीप्रसाद शुक्ला द्वारा आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि नगर में नल जल योजना के तहत नर्मदा पाइप लाइन के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है। प्रार्थी का वार्ड 3 शिवाजीनगर में बेगम नदी के पुल के पास मकान है। नर्मदा पाइप लाइन के ठेकेदार द्वारा नगर में जल सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाई गई है जिसे मेरे घर के सामने खुला छोड़ दिया गया। नदी पर पुल निर्माणाधीन होने के कारण पाइप लाइन को अधूरी छोड़ दी गई है । जिसे बार बार पानी की सप्लाई चालू कर दी जाती है। आज भी सुबह पाइप लाइन चालू कर दी गई मेरे मकान में पानी भर गया इस कारण मेरे घर गृहस्थी का सारा सामान भींग गया है। और मेरा काफी नुकसान हुआ है।
प्रार्थी ने बताया कि इस संबंध में नर्मदा पाइप लाइन के ठेकेदार एवं उसके कर्मचारियों को कई बार सूचना दी गई कोई कार्यवाही नही की गई। और कई बार मकान में पानी भर चुका है। उक्त पाइप लाइन को आगे जोड़ा जाये या उस पाइप लाइन पर केप लगा कर बंद किया जाये और मेरे नुकसान की भरपाई नर्मदा पाइप लाइन के ठेकेदार से कराये जाने कि मांग की गई है।