मध्य प्रदेश

जिला अस्पताल की नई 3 मंजिला बिल्डिंग में मरीजों के परिजनों ने लगाई रैंप की गुहार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला अस्पताल की नई तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है। बाकायदा अस्पताल प्रबंधन द्वारा अलग अलग वार्ड भी बना दिए गए हैं।जिसमें रोजाना मरीजों को भर्ती भी किया जाने लगा है। इस नई बिल्डिंग में रैंप निर्माण की कमी यहां दाखिल होने वाले मरीजों व उनके अटेंडरों को कमी महसूस की जा रही है। जिससे आए दिन विकलांग मरीजों, बुजुर्ग मरीजों को ऊपर से नीचे आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह उनके अटेंडरों को भी आवागमन में परेशानी झेलना पड़ रही है।
बुजुर्ग मरीज कमला बाई, दुर्गेश्वरी देवी, बटुकनाथ, बीरबल ठाकुर, शरीफ खान आदि ने बताया कि रैंप के अभाव में ऊपर से नीचे आने जाने में बड़ा जोखिम उठाने के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर रेंप का जल्द निर्माण हो जाएगा तो मरीजों की परेशानी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा से जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में रैंप निर्माण कराए जाने की मांग की है।
स्ट्रैचर खुद धकेलना पड़ती है परिजनों को…..
जिला अस्पताल में भर्राशाही का आलम है। इन अव्यवस्थाओं के चलते कई बार तो अस्पताल में ऐसे हालात बन जाते हैं कि मरीजों को उनके परिजनों को स्ट्रेचर खुद दोनों हाथ से धकेलते हुए वार्ड तक स्वयं ही लाना ले जाना पड़ता है। बताया जाता है कि यहां आउट सोर्स,ठेके पर दर्जनों बार्ड वाय पदस्थ हैं। लेकिन वह अपने काम के प्रति पूरी तरह से सजग नहीं हैं।बल्कि डयूटी से गायब होकर लापरवाही बरतते हैं।

Related Articles

Back to top button