मध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण महामारी के नये वेरियंट को लेकर सकल जैन समाज ने किया शांति धारा पाठ

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। एक बार फिर से दुनिया मे कोरोना का नया वेरियंट मिलने से हड़कम्प मच गया है। कोरोना महामारी के इस नए वेरियंट से पूरी दुनिया को बचाने के लिये रायसेन में सकल जैन समाज के लोगों ने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शांतिधारा पाठ का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के नए वायरस को लेकर एवं समस्त विश्व की शांति के लिए रविवार को सुबह सकल न जैन समाज ने शांति धारा पाठ आयोजित किया गया। की है। कोरोना के नये वेरियंट से दुनिया को बचाने के लिये जैन समाज द्वारा श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मनोज जैन, राकेश जैन, अनिल जैन, विवेक जैन ने कहा कि जैन समाज वैसे भी अहिंसा का अनुयाई है और आपके द्वारा विश्व के लिए की जा रही शांति बहुत ही अनुकरणीय है। वही वरिष्ठ व्यापारी अरुण जैन ने कहा कि जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ है जब से ही हम सभी इस कोरोना की समाप्ति हो भगवान से ऐसी प्रार्थना कर रहे है और पूरे विश्व की शांति के लिए यहां हवन पूजन और प्रार्थना सहित अभिषेक शांतिधारा की जाती है । साथ ही लोगों को धर्म से जोड़ने के लिए प्रभावना की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सामूहिक रूप से पूजन अर्चना करें जिससे इस महामारी का पलायन हो सके। युवा समाजसेवी राकेश जैन ने कहा कि इस शांतिधारा पाठ नका आयोजन हमने कोरोना से मुक्ति के लिये कर रहे है कुछ दिन पहले सभी बच्चों, बड़े और बुजुर्गों को फोन करके बुलाया और कोरोना से मुक्ति के लिए इस शांति धारा में शामिल होने की अपील की। इसके बदले में हम ने बच्चों को युवाओं को और बुजुर्गों को सम्मानित करते हैं।बबिता जैन ने कहा कि 2 साल से कोरोना जो चल रहा है, इससे निपटने हम लोग को भगवान से शांति धारा करते हैं और भगवान से प्रार्थना कहते हैं कि इस महामारी को हमारे बीच से पूरी तरीके से चली जाए किसी को कोई भी कष्ट ना हो हम सभी सुखी रहें यही भगवान से मांगते है।

Related Articles

Back to top button