क्राइम

अवैध सागौन जप्त: वन विभाग की छापामार कार्यवाही में बड़ी सफलता

सिलवानी । वन मंडल सामान्य रायसेन के अंतर्गत पश्चिम सिलवानी वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से संग्रहित की गई कीमती सागौन ईमारती लकड़ी की बड़ी खेप को वन विभाग ने जब्त किया है। यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सिलवानी के निर्देशन में की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर सिलवानी के तलैया मोहल्ला निवासी अनीस पिता हवीब के निवास स्थान पर वन विभाग की टीम द्वारा दविश दी गई। तलाशी के दौरान 36 नग सागौन ईमारती लकड़ी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित मात्रा 0.495 घन मीटर है। जब्त की गई लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग ₹57,403 आँका गया है। जब्त सामग्री को रेंज कम्पाउण्ड सिलवानी लाकर भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर विधिवत रूप से पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में रेंजर महेन्द्र कुमार पालेचा, कार्यवाहक उप वनक्षेत्रपाल गोवर्धन दास जाटव, कार्यवाहक वनपाल कमलेश तिवारी, मनीष छारी, वनरक्षक पुरषोत्तम रजक, अमित धुर्वे एवं स्थायी कर्मचारी प्रेमनारायण रजक की विशेष भूमिका रही। वन विभाग की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध वनोंपज तस्करी के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी प्रकार की अवैध लकड़ी की जानकारी हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button