अवैध संबंधों की पोल खुलने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सास, पति, देवर गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । ग्राम झिरिया बरामद गढ़ी में एक 30 वर्षीय विवाहित महिला एवं दो बच्चों की मां ने एक युवक से अवैध संबंध की पोल खुलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के मामले में मृतका का पति, देवर एवं सास गए जेल।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम झिरिया बरामद गढ़ी निवासी वीरन अहिरवार 35 वर्ष का विवाह कौशल्या बाई अहिरवार निवासी किशनगढ़ तहसील राहतगढ़ जिला सागर के साथ हुआ था। दोनों के दो पुत्र एक 6 वर्ष तो दूसरा 3 वर्ष का हैं। वीरन सिंह अहिरवार, उसकी माँ कोमल बाई उर्फ रूपरानी एवं छोटा भाई जितेंद्र अहिरवार ओर जितेंद की पत्नी सभी अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गए हुए थे ओर घर पर केवल मृतका कौशल्या बाई अकेली रह गई थी । सभी को शादी से दो दिन बाद लौटाना था लेकिन सास एवं ससुर एक दिन पहले ही घर पर लौट आए तो उन्होंने अपनी बहू कौशल्या बाई को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा लिया, तो उन्होंने आवाज लगाई इस पर युवक वहां से दौड़ लगाकर भाग गया।
दूसरे दिन जब महिला का पति वीरन अहिरवार घर वापस लौटा तो मां बाप ने अपनी बहू की करतूत उसे बताई ।
इसके बाद वीरन ने अपनी पत्नी के मायके वालों को घर पर बुलाया और उसके अवैध संबंधों की पूरी बात महिला के परिवार को बताई । इस पर महिला ने अपने कमरे के अंदर जाकर रात्रि करीब ढेड़ बजे फांसी का फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
कमरे में जब उसका पति पहुंचा तो पत्नी कौशल्या बाई फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई। तब घर में कोहराम मच गया
उन्होंने तत्काल डायल हंड्रेड पर पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा उपरांत महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारा जिसका दूसरे दिन पोस्टमार्टम हुआ लेकिन महिला के मायके पक्ष के लोगों द्वारा उनकी पुत्री को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले उसके पति वीरन अहिरवार एवं सास कोमल बाई उर्फ रूपरानी तथा देवर जितेंद्र अहिरवार पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया ।
पुलिस ने धारा 108 , 3 ( 5 ) बीएनएस के तहत मृतका के पति वीरन अहिरवार 35 वर्ष सास कोमल बाई उर्फ रूप रानी 60 वर्ष एवं देवर जितेंद्र सिंह अहिरवार 26 वर्ष को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।