जन समस्याओं को लेकर विधायक ने लगाया जनता दरबार , जो काम नहीं कर रहा उसे 7 अगस्त तक का मौका है वह जा सकता है: रामपाल सिंह
बेगमगंज। नगर के विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निराकरण एवं तत्काल उनके क्रियान्वयन कराए जाने को लेकर विधायक रामपाल सिंह ने सर्किट हाउस में जनता दरबार लगाया। जिसमें सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में जब लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद से संबंधित शिकायतों में करीब एक हजार नामांतरण प्रकरण महीनों से लटके होने एवं संबल योजना अंतर्गत मजदूरी कार्ड बनवाए जाने, निर्माणाधीन पीएम आवास की लंबित किस्तों एवं नवीन सर्वे में चयनित किए गए आवासों की स्वीकृति दिलाने की मांग रखी जाने पर विधायक रामपाल सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी धीरज शर्मा को बुलाकर तत्काल उपरोक्त सभी समस्याओं के निराकरण कराए जाने की आदेश दिए। जिस पर सीएमओ शर्मा ने बताया कि मजदूर कार्ड बनाने का कार्य जारी है जबकि पीएम आवास की स्वीकृति के लिए ऊपर से ही राशि आवंटित होगी। नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति के संबंध में उन्होंने प्रशासक व एसडीएम अभिषेक चौरसिया से चर्चा करने की बात कही।
इसके अतिरिक्त विद्युत वितरण विभाग से संबंधित समस्याओं में अघोषित बिजली कटौती तथा अनाप-शनाप बढ़कर आ रहे बिलों की शिकायत पर विधायक सिंह ने विद्युत वितरण अधिकारी अमित पयासी को व्यवस्था में सुधार कराने के लिए कहाकि वह देखें कि अनापशनाप बिल क्यों आ रहे हैं।
वही जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरणों का तत्काल निपटान करने एवं विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ बलवान सिंह मवासे को दिए। इसके अतिरिक्त कॉपरेटिव बैंक में व्यवस्था सुधारे जाने को लेकर शाखा प्रबंधक योगेश सोनी को निर्देश दिए कि बैंक के स्टाफ के द्वारा किसानों से किए जा रहे अभद्र व्यवहार से गलत संदेश जा रहा है । किसानों एवं अन्य हितग्राहियों की परेशानियों का सुगमता से निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
खाद विभाग द्वारा कोरोना काल के दौरान 180 हितग्राहियों की खाद्यान पात्रता पर्ची इश्यू नहीं किए जाने को लेकर सहायक आपूर्ति अधिकारी जीएस रघुवंशी को निर्देश दिया कि वह तत्काल हितग्राहियों की पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराएं। आज भी 85 हितग्राही नि:शुल्क खाद्यान्न व्यवस्था योजना से वंचित हैं।
वन परीक्षेत्र अधिकारी को बताया कि आपके विभाग में कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता और ना ही काम की कोई सुनवाई होती है। इसलिए आज से ही व्यवस्था सुधार लें।
तहसीलदार एनएस परमार को ग्राम भूरेरू में एक गरीब व्यक्ति का घर अकारण तोड़ने पर कड़ी फटकार लगाते हुए उसकी पुनः व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कान खोल कर सुन ले उन्हें यहां रहना है तो लोगों के काम करना होगा। वरना 7 अगस्त तक स्थानांतरण होने की सीमा खुली हुई है। जिसको जहां जाना है वह वहां जा सकता है।
जन समस्या निवारण दरबार में लोक निर्माण विभाग , पीएचई विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। सभी विभागों से संबंधित मिली शिकायतों का विधायक रामपाल सिंह ने तत्काल मौके पर ही निराकरण कराया जिससे जरूरतमंद लोगों में खुशी देखी गई।