देश विदेशमध्य प्रदेशराजनीति

केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं यूपी के राज्य मंत्री के विरूद्ध एफआईआर कराने विधायक पहुंचे थाने

सिलवानी। बुधवार को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर सिलवानी विधायक देवेन्द्र पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी डीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध दिनांक 15 सितम्बर, 2024 को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि रााहुल गांधी देश के नंबर वन आंतकी है उनके विरूद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए बिट्टू ने यह भी कहा कि वे हिन्दुस्तानी नहीं है उन्हें देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने, बम व बारूद, गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है, राहुल गांधी पर आतंकी होने का ईनाम घोषित होना चाहिए जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. श्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है उनकी दादी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रंगों में उनका ही रक्त बह रहा है तथा वह सच्चे देश भक्त है। उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग उनका अपमान किया गया है।
उपरोक्त घटनाक्रम के अनुरूप ही दिनांक 16 सितम्बर 2024 को इंदौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर वन आतंकवादी है क्यों कि वो इस देश को डिवाईड एंड रूल, अंग्रेज मर गए औलाद छोड़ गए, ना तो इनका कोई धर्म है, बाबा थे मुस्लिम, बाप हो गए क्रिश्यचयन ना ये मुसलमान और ना हिन्दू रहे, ये तो ऐसी पांचवी जाति बन गई इन्हें किसी के साथ सरोकार नहीं है हिन्दुस्तान से इनका कोई लेना देना नहीं है, हिन्दुस्तान को लुटेरे के रूप में इटली से आए है, इसलिए ये नंबर एक आतंकवादी है । रघुराज सिंह द्वारा राहुल गांधी जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है उनके प्रति अनर्गल बयानबाजी कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है।
थाना प्रभारी से कांग्रेसजनों की और से निवेदन है कि उपरोक्त दोंनो भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानबाजी तथा राहुल गांधी का अपमान करने तथा उन्हें आतंकी कहने से हम सभी कांग्रेसजन आहत हुए है इसलिए केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्‌तार किया जाए तथा उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर दंड दिलाया जाएं, जिससे कि देश को बाटकर देश में साम्प्रदायिक स‌द्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों को सबक मिल सके जो कि न्यायोचित होगा ।
इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र पटेल, इमरान खान, धर्मवीर सिंह, अजय पटेल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button