मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम पर निकाला गया जुलूस
सिलवानी । नवासे रसूल इमाम हुसैन की बेमिसाल कुबानी की याद में नगर मे मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया मोहर्रम का जुलूस मंडी से प्रारंभ होकर होली चौक बड़ी मस्जिद से होता हुआ छोटी मस्जिद, बुधवारा बाजार, आजाद मार्केट से होता हुआ गांधी चबूतरा, पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों से जुलूस निकाला गया। साथ ही नगर में अखाड़ों का जुलूस भी निकाला गया। जुलूस का अनेको स्थानों पर लोगो द्वारा इस्तकवाल किया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस दौरान रिमझिम बारिष भी होती रही। लेकिन जुलूस में शामिल समाज बंधुओं के उत्साह में कमी नही आई।
अखाड़ों के जुलूस में ताजिया, बुर्राक व छोटे ताजिए साथ चल रहे थे। वही अलम को भी जुलूस में शामिल किया गया। अखाड़े के युवा अनेक ढोलकों की थाप पर लेझम बजाते हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे। साथ ही अखाड़े के युवा करतव भी दिखा रहे थे। जुलूस में दिल दिल धोड़ी को भी शामिल किया गया था। साथ ही तोप को भी शामिल किया गया जिससे कृतिम फूल बरसाए जा रहे थे।
जुलूस में शामिल ताजियों पर अकीदत मंदों के द्वारा लोभान छोड़ा। जुलूस करबला पहुंच कर समाप्त हो गया। इसके पूर्व मंगलवार की रात्रि में होली चौक में जमाए अखाड़े में युवाओं के द्वारा देर रात तक अनेक कसरती करतवो का प्रदर्षन किया गया।