मध्य प्रदेश

गौसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं : रामपाल सिंह राजपूत

विधायक ने राधेकृष्ण गौशाला डाबरी का किया लोकार्पण
सिलवानी। रविवार को विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने तहसील के ग्राम डाबरी में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित राधेकृष्ण गौशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक रामपाल सिंह ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा हितग्राहियों को दी जा रही योजनाओं के लाभ का बखान करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विकास के अनेक आयाम स्थापित किए जा रहे है। बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था की गई है और किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत उनके बैंक खाते में राशि डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना में हाहाकर मच गई थी लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सस्ते अनाज से लेकर मुक्त दवाएं उपलब्ध कराई। गौमाता के लिए सरकार द्वारा अद्भुत कार्य किए जा रहे है, इससे बढ़कर कोई पूजा नहीं है। गौसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसके लिए मैं ग्राम पंचायत को बधाई देना चाहता हूं। इतनी अच्छी गौशाला बनाई है इसको देखकर मन प्रसन्न हो गया। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button