अब मच्छरों का बढ़ा आतंक : शहरी क्षेत्र में 30 दिनों में मिले 16 मलेरिया मरीज…डेंगू का खतरा भी
प्रकोप तेजी से बढ़ रही मलेरिया के मरीजों की संख्या लार्वा के सर्वे में जुटी टीम, दवा का छिड़काव कर किया जा रहा विनिष्टिकरन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले में मलेरिया बुखार के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी होने लगी है। अब तक एक महीने के अंदर 16 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा एडीज मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है। शहर की घनी बस्तियों और कॉलोनियों में कहर बरपाने से डेंगू के कई मरीज भी बढ़ सकते हैं। डेंगू के 4 मरीज भी सामने आए हैं। दरअसल पिछले साल डेंगू के 14 मरीज सामने आए थे। वहीं इस साल रायसेन शहर के अलग अलग क्षेत्रों में 4 डेंगू मरीजों की जांच सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों में डेंगू के डंक से परेशानी बढ़ गई है।
इस तरह तेजी से बढ़ रही डेंगू, मलेरिया के संक्रमित मरीजों की संख्या ने फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। उधर मलेरिया विभाग की टीम रायसेन शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों कॉलोनियों और जिले की तहसील बड़े कस्बों में पहुंचकर कीटनाशक दवाओं का स्प्रे करने में जुटी हुई है। लार्वा भी नष्टीकर्ण में लग गई हैं। इसके बावजूद भी मच्छरों का आतंक बना हुआ है।
जिले के मंडीदीप, गैरतगंज, सिलवानी बरेली, रायसेन सिटी, उदयपुरा में मलेरिया, डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। मलेरिया महकमे की टीम ने यहां पहुंचकर मच्छरों के लार्वा को नष्टीकरण किया। इसके अलावा जिले के कुछ चिन्हित इलाकों में लार्वा सर्वे का मलेरिया विभाग ने हाई रिस्क घोषित कर टीम द्वारा यहां सर्वे भी किया जा रहा है। गनीमत है कि जिले के गांवों में डेंगू का फिलहाल दंश नहीं फैला है।
सर्वे के लिए घरों में नहीं आने दे रहे लोग
मलेरिया विभाग की सर्वे टीम के कर्मचारियों का कहना है कि उनको लोग सर्वे करने के लिए घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। इससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।घरों में कूलर टायरों में जमा गंदा पानी और लार्वा नष्टीकरन लार्वा रिपोर्ट बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में तो गाली गलौच कर विवाद करने पर आमादा हो रहे हैं । इस वजह से जिले के क्षेत्रों में सर्वे कार्य प्रभावित हो रहा है।
मौसम में आर्द्रता के कारण बढ़े मच्छर….
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में अचानक बारिश ठहरने के कारण मौसम में आद्रता नमी आ गई थी।वास्तव में यह मौसम मच्छरों के प्रजनन और लार्वा पनपने के लिए अनुकूल होता है। इसलिए जुलाई महीने से ही मच्छरों का आतंक जारी है। इससे डेंगू के पेशेंट भी बढ़े हैं।
डेंगू बुखार के सामान्य लक्षण..…
@ डेंगू में 102 और 103 डिग्री बुखार तक आ जाता है।
@डेंगू में लोगों की मांस पेशियों और हड्डियों में दर्द बना रहता है।
@डेंगू में जी मचलाना और घबराहट महसूस होती है।
@शरीर में लाल चकते होना, या रैशेस आना और उसमें खुजली होना।
इस संबंध में डॉ प्रीतिबाला सोनकर जिला मलेरिया अधिकारी रायसेन का कहना है कि जुलाई माह में मलेरिया, डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं।शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में चिन्हित कर सर्वे टीम द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। नगर पालिकाओं की टीम के साथ मिलजुलकर फागिंग कराई जाएगी।