मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा में प्रभारी प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नेमा की अध्यक्षता एवं अभिषेक न नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में पधारे उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा से शिक्षाविद डॉ तिवारी व्याख्याता संस्कृत द्वारा संस्कृत भाषा में रोजगार के अवसर के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया साईंखेड़ा नगर के उद्यमी एवं पत्रकार कमलेश अवधिया द्वारा उद्योग एवं व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाता है इस संबंध में जोर दिया पत्रकार विनोद चौकसे द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से डॉ हर्षित द्विवेदी द्वारा फील्ड प्रोजेक्ट इंटर्नशिप एवं अगरबत्ती उद्योग की कार्य विधि से अवगत कराया गया कार्यक्रम की संयोजक डॉ शिल्पा शर्मा द्वारा शारीरिक शिक्षा विषय को सम्मिलित करने एवं विषय संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। राजनीति विभाग से देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा नई शिक्षा नीति की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गणेश राठौर एवं आभार डॉ संदीप दीक्षित द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के पूर्व में भी नई शिक्षा नीति के संदर्भ में संकाय वार कार्यशाला 15 सितंबर 16 सितंबर एवं 20 सितंबर में आयोजित की जा चुकी हैं कार्यक्रम में समाजसेवी एवं पत्रकार सचिन जोशी, दीपक अग्रवाल महाविद्यालय परिवार से सुश्री संगीता यादव डॉक्टर व्यास नारायण मिश्र, चंद्रप्रकाश राठौड़ ओम प्रकाश की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button