मध्य प्रदेश

बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

दीवाली की खरीददारी करने गैरतगंज जा रही थी महिला
रिपोर्टर : राकेश गौर
गैरतगंज। क्षेत्र के देवनगर थानान्तर्गत एक महिला की बस की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई है। महिला धनतेरस के दिन दीवाली की खरीददारी करने गैरतगंज आ रही थी तभी यह हादसा घटित हो गया। हादसे के बाद महिला के परिजनों में मातम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी अहमदपुर मार्ग पर स्थित गुफ़ा ग्राम की रहने वाली कला बाई पत्नी गोकुल प्रसाद प्रजापति 55 वर्ष दीवाली की खरीदी करने गैरतगंज आ रही थी इसके लिए वह विदिशा की ओर से आ रही शक्ति ट्रेवल्स की बस में आगे की ओर से चढ़ने के लिए आगे बढ़ी बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया तथा महिला बस के टायर की चपेट में आ गई। तथा उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है।
मौके पर चांदपुर सरपंच वीर सिंह लोधी ने घटना की सूचना देवनगर पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को गैरतगंज सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तथा बस को देवनगर थाने में अपनी अभिरक्षा में खड़ा कर लिया। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button