मध्य प्रदेशहेल्थ

बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोग, कार्रवाई करने वाले भी दिखते ही नहीं

कोरोना को लेकर लोग लापरवाह, सोशल डिस्टेंस का भी नहीं हो पा रहा पालन
जरूरी सुरक्षा… भोपाल और इंदौर, रायसेन में फिर मिलने लगे हैं कोरोना पाॅजिटिव
सिलवानी।
कोरोना संक्रमण को लेकर लोग लापरवाही दिखाई दे रहे हैं। हालत यह है कि बाजारों में भीड़ तो हो रही है लेकिन लोग बिना मास्क लगाकर घूम रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इन दिनों तो विवाह आयोजनों में सैकड़ों लोग एक साथ देखे जा सकते हैं। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में फिर से संक्रमण फैल सकता है। पिछले कुछ दिनों से भोपाल और इंदौर सहित कई जिलों में फिर से कोरोना के मरीज मिल ने लगे हैं। पिछले दिनों दिपावली का त्योहार था तो भी बाजार में काफी भीड़ हुई। दुकानदारों से साफतौर पर कहा गया कि वह मास्क लगाकर रहें और बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान भी ना दें। इसे देखते हुए यह सख्ती की गई। त्योहारों के समय भी बिना मास्क लगाए लोग बाजारों में दिखाई दिए। तभी से यह क्रम बना हुआ है। बिना मास्क लगाने वालों पर जब सख्ती नहीं हुई तो फिर हर आदमी बिना मास्क के दिखाई देने लगा। इस समय इक्का दुक्का लोग ही मास्क लगा रहे हैं। मास्क लगाने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन
प्रदेश में पाबंदियां हटते ही फिर डराने लगा कोरोना
प्रदेश में बीते 8 दिनों में मिले 121 कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में शनिवार को फिर मिले 23 कोरोना पॉजिटिव
इंदौर में सबसे अधिक 12 भोपाल में 7, रायसेन में 3 जबलपुर में 1 मिला कोरोना पॉजिटिव
एक्टिव केस की सँख्या फिर 112 हुई, स्वस्थ होने वाले 14 थे अब तक प्रदेश में 10528 लोगो की गई है जान।
सावधान रहें भीड़भाड़ में जाने से बचे, फेस मास्क लगाएं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें
कोरोना के नए वेरियंट को लेकर मुख्यमंत्री ने आज बुलाई बैठक
दोपहर को होने वाली बैठक में उच्च अधिकारी होंगे शामिल
स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव होंगे शामिल
नए वेरियंट omicron को लेकर केंद्र ने सभी राज्यो को लिखा है पत्र

Related Articles

Back to top button