क्राइम

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: खेतों से मोटर चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

चोरी की बरामद मोटरों के साथ पकड़े गए आरोपी
रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा, सुल्तानगंज
सुल्तानगंज।
थाना क्षेत्र में खेतों से मोटरों को चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों की पास से चोरी की दो मोटर बरामद हुईं हैं।
थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव निवासी पंचम चढ़ार के खेत से नो अगस्त की रात चोर मोटर चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने खजुरिया गुसाईं निवासी हुजूर पिता बारेलाल आदिवासी उम्र 30 वर्ष के खिलाफ मोटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही किसान केशलोंन खड्डर निवासी जगदीश विश्वकर्मा के खेत से 12 अगस्त की रात मोटर चोर चुरा ले गए थे। पीड़ित किसान ने गांव के ही हरीराम पिता गुलाब अहिरवार उम्र 37 वर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
दोनों पीड़ित किसानों की रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशानुसार दोनों आरोपितों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में मोटर चोरी की बात स्वीकारी है। थाना प्रभारी बीबी तिवारी ने बताया कि चोरों के पास से दो मोटरें बरामद हुई है। जिनकी कीमत करीब पैतीस हजार है जिनमें से एक मोटर मेहंदी गांव के किसान के खेत से 5 दिन पहले चोरी की गई है। वहीं दूसरी मोटर कैशलोन खड्डर निवासी किसान के खेत से 2 दिन पहले चोरी की गई थी। आरोपियों को पुलिस हिरासत में न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी बीबी तिवारी, आरक्षक दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक राघवेंद्र, आरक्षक संजय देवल, सैनिक द्वारका प्रसाद दुबे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button