मध्य प्रदेश

रमेश कुमार सैनी पूर्व प्रधान सरपंच को पुनः नियुक्त किया गया

सिलवानी । जनपद पंचायत सिलवानी की ग्राम पंचायत कस्बा बम्हौरी के पूर्व सरपंच रमेश कुमार सैनी को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था। जिसके विरूद्ध सैनी ने न्यायालय आयुक्त भोपाल की शरण ली थी जिस पर न्यायालय आयुक्त भोपाल संभाग के पारित आदेश के पालन में पुनः प्रधान ग्राम पंचायत कस्बा बम्हौरी पर नियुक्त किया गया है। रमेश सैनी की नियुक्ति पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यालय कलेक्टर पंचायत जिला रायसेन के आदेश क्रमांक 2817 पंचा.प्रको.जि.पं 2021 न्यायालय आयुक्त भोपाल सभांग भोपाल के परित आदेश दिनाक 1.4.2021 द्वारा रमेश कुमार सैनी पूर्व प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत कस्बा बम्होरी जनपद पंचायत सिलवानी जिला रायसेन की अपील आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए कार्यालय कलेक्टर पंचायत जिला रायसेन के आदेश क्रमांक 781 पंचा.प्रको. जि. पं. 2021 दिनांक 12.02.2021 द्वारा प्रधान पद से हटाये आदेश के संबधं मे मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन से अभिमत प्राप्त कर प्रकरण का निराकरण गुण दोष के आधार पर किये जाने का लेख किया गया है।
न्यायालय आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल के परित आदेश दिनाक 1.4.2021 के अनुक्रम में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन से अभिमत के आधार पर विचारोपरान्त रमेश कुमार सैनी पूर्व प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत कस्बा बम्होरी जनपद पंचायत सिलवानी जिला रायसेन को पुनः प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत कस्बा बम्होरी जनपद पंचायत सिलवानी पर नियुक्त किया जाता है।

Related Articles

Back to top button