प्रभारी मंत्री के आदेश के बावजूद नगर सहित गांवों में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। प्रथम नगरागमन को लेकर बैठक लेने आए जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसपी मोनिका शुक्ला सहित आबकारी विभाग के आला अफसरों को सख्त आदेश दिए थे कि अगर दोबारा अवैध शराब बिकने की शिकायतें मिली तो जिम्मेदारों को दूसरे जिलों में नाप दिया जाएगा। इसके अलावा अवैध मुरम रेत पत्थर उत्खनन ,जुआ सट्टे पर नकेल कसी जाए। अवैध शराब बिक्री से कई परिवार बर्बाद और तबाह हो रहे हैं।उन्होंने सरकारी विभिन्न विभागों की गतिविधियों की जानकारी बिंदुवार जानकारी हासिल की। घटिया निर्माण विकास कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए।जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को ही दिया जाए।
बैठक में बरेली के विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास, जिला पंचायत की अध्यक्ष अनीता जेपी किरार, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, सीईओ पीसी शर्मा, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल आदि भी शामिल हुए।
सहकारिता को बनाएंगे भ्र्ष्टाचार मुक्त
जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया बोले कि मैं और स्वास्थ्य मंत्री आपसी तालमेल बिठा कर विकास के सर्वांगीण कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में हुए घोटालों पर शिकंजा कसने भृष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है। जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमने प्रस्ताव पारित किया है कि पैक्स और सहकारी समितियों को 30 प्रतिशत खनिज के ठेके दिए जाएंगे।