सड़क निर्माण न होने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीण फिर पहुँचे जनसुनवाई में
सोजनीधाम की सड़क का निर्माण कराने को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं।
सिलवानी। सोजनी धाम की सड़क निर्माण कार्य पूर्ण न होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हालांकि ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण किए जाने की मांग कर चुके है, लेकिन प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। एक बार फिर ग्रामीणों ने मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपकर निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि चार साल से नीगरी से सोजनी धाम सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, नीगरी से सोजनी धाम सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत निर्माणाधीन सड़क व नदी पर पड़ने वाला पुल, पुलियों का निर्माण जल्द कराने की मांग की। सड़क निर्माण अधूरा होने से आवागमन में ग्रामीणों को खासी दिक्कत हो रही है। इस मार्ग का उपयोग बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है। लेकिन कच्ची होने व अधूरा निर्माण होने से श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।