मध्य प्रदेशराजनीति

नरेन्द्र मोदी विचार मंच की 21वीं अखिल भारतीय अधिवेशन में रेखा अंजू तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । नरेन्द्र मोदी विचार मंच का गठन सम्पूर्ण भारत वर्ष में 22 जून 2024 को हुआ था, तब से ही प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की विशेष बैठक देश के विभिन्न प्रांतों राज्य और क्षेत्र में होते आ रहे है। इसी संदर्भ में इस वर्ष भी 21 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम गुजरात के सोमनाथ मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य के मुख्य अतिथ्य में तथा राष्ट्रीय पदाधिकारीगणों की विशेष अतिथ्य में आत्मीय भव्य सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम सर्वप्रथम समस्त प्रांतों के पदाधिकारियों द्वारा गाजे बाजे और जय जय श्रीराम, बाबा सोमनाथ के जयघोष के साथ मिलकर भगवान भोलेनाथ को ध्वज चढ़ाकर विधिवत पूजन अर्चना की गई। तत्पश्चात नरेन्द्र मोदी विचार मंच महिला शाखा प्रदेश प्रभारी रेखा दुबे, अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच अध्यक्ष स्वामी श्री स्वदेशानंन्द महाराज, सूरज ब्रम्ह, प्रदेश महामंत्री दिलीप भगत कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन हितेश गिरी गोस्वामी, मीनलबेन. चंद्रेशभाई लोहार. गोविंद सिंह चौहान सहित नरेन्द्र मोदी विचार मंच की महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष मंजू सिंह राठौड सहित अन्य मातृशक्तियों का मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रभु सोमनाथ स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे कटनी जिले की समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी को प्रभु सोमनाथ स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। उन्हें महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष मंजू सिंह राठौड के निर्देशानुसार यह सम्मानजनक दायित्व उन्हे मुख्य शाखा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सांखला, राष्ट्रीय प्रभारी मार्गदर्शन में अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी को प्रदेश प्रवक्ता के साथ ही प्रदेश सचिव का दायित्व दिया गया। कटनी जिले के नागरिकों के लिए यह गर्व का क्षण है उनका चयन विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों मे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुसार संचालित योजानाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले।

Related Articles

Back to top button