क्राइम
नागिन मोड के पास लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच
रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी। बारिश के बीच रविवार को बाड़ी के पुराने एनएच 12 हाईवे पर नागिन मोड के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर बाड़ी पुलिस घटना स्थल पहुंची।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति के शव के पास आधारकार्ड मिला जिसमे कुंदन पिता कोमल निबासी पलोहा जिला नरसिंहपुर लिखा है। मृतक के पास सेलफास की गोली एंव एक चाकू भी मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर भेजकर पुलिस जांच मे जुट गई है।